Tuesday, 21 November 2017

सिंह मर्डर केस by रमाकान्त मिश्र

सिंह मर्डर केस  समीक्षा

आज शाम को डाकिये का फोन आया कि आपका एक पार्सल आया है सुनकर दिल बाग बाग हो  गया क्योंकि इसमें 3 ऐसी बुक्स थी जिनका इंतजार मैंने बहुत समय तक किया । तुरन्त पार्सल खोल कर सिंह मर्डर केस  by  रमाकान्त मिश्र खोलकर पढ़ना शुरू कर दिया । बस एक बार जो पढ़ना शुरू किया तो पूरा पढ़कर ही चैन लिया । एक अतुलनीय अविश्वसनीय एक ही बैठक में पठनीय नॉवल है  लेखक की भाषा पर बहुत ही मजबूत पकड़ है इंसानी भवनाओं को झकझोर देने वाला नॉवल। जिसने किसी ने  अभी तक नही पढ़ा  वो एक बार जरूर पढ़ें ।  आपको कोई भी पछतावा नही होगा । जिसने आज तक कोई भी नॉवल कहो या किताब नही पढ़ी वो भी एक बार कोशिश जरूर करें लिखना तो बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन जिसने अभी तक नही पढ़ा उनका मजा किरकिरा हो जाएगा हाँ जिसने पढ़ लिया है उनका नॉवल से सम्बंधित कोई भी टिपणी या बात करने के लिए मैसेंजर पर स्वागत है
  धन्यवाद

No comments:

Post a Comment