Tuesday 12 March 2019

एक करोड़ का जूता- सुरेन्द्र मोहन पाठक

नॉवेल-एक करोड़ का जूता- लेखक-सुरेन्द्र मोहन पाठक

      "बेटा, ये हीरे मेरे बुरे वक़्त का सहारा है। जब भी मैं अपने आप को खतरे में पाता हूं, मैं यह एक करोड़ का जूता पहन लेता हूं। मोती, भविष्य में तू कभी मुझे ये सफेद जूता पहने देख ले तो समझ लेना तेरे बाप के सिर पर कोई जान या माल का खतरा मंडरा रहा है।"

रास्ते में बुंदेला ने कार में अपनी बगल में बैठे मोती से पूछा -"बड़े होकर तुम क्या बनना चाहते हो?"
"धनवान"- मोती ने निसंकोच उत्तर दिया।
         बुंदेला हड़बड़ाकर उसे देखने लगा। प्रत्यक्षतः उसे मोती से ऐसे उत्तर की आशा नहीं थी। वह तो सोच रहा था कि मोती कहेगा कि वह डॉक्टर या इंजिनियर या वकील या कलाकार वगैरह कुछ बनना चाहता था।

     "धनवान बनना कोई मुश्किल काम नहीं। आपको सिर्फ दूसरों को रास्ता दिखाना होता है कि पैसा कैसे हासिल किया जाता है, फिर आपको पैसा अपने आप हासिल हो जाता है।"

       प्रस्तुत उपन्यास पाठक साहब की थ्रिलर/विविध शृंखला का 19 वा नॉवेल है जो कि सन् 1985 जून में अशोक पॉकेट बुक्स से प्रकाशित हुआ और मार्केट में आते ही सेल के नए कीर्तिमान स्थापित करता हुआ इतनी तेज़ी से पहला एडिशन बिका और यूं मार्केट से लुप्त/अनुपलब्ध हुआ मानो नॉवेल कभी मार्केट में आया ही न था और इतनी धुंआधार बिक्री के बावजूद सेकंड एडिशन/ रीप्रिंट की चौतरफा डिमांड होने लगी जिसके मद्देनजर सिर्फ तीन महीनों में, गौर कीजिएगा की, जून में प्रकाशित नॉवेल का रीप्रिंट/ सेकंड एडिशन अक्टूबर 1985 में दोबारा अशोक पॉकेट बुक्स से रीप्रिंट होकर मार्केट में आ भी चुका।
      कथानक वस्तुत: एक तेज़ रफ्तार मर्डर मिस्ट्री है,17 साल पहले दीवाली की रात मोती अवतरमानी का पिता गोपाल आवतरमानी एक करोड़ के सफेद जूते और नोटों से भरे हुए एक ब्रीफकेस के साथ अपने इकलौते बिन मां के बेटे को छोड़कर हवेली  से बाहर कदम रखता है और फिर कभी वापिस न लौट पाता है।
  
        इस तेज़ रफ्तार कथानक में आगे कई ट्वीट्स और टर्नस है, 27 साल की उम्र में मोती अपने पिता और उसके साथ गायब हुए एक करोड़ के जूते, जिसमें की हीरों की सूरत में मौजूद संपत्ति की कीमत आज दस करोड़ के करीब थी को ढूंढने निकल पड़ता है, फिर आगे क्या होता है-
क्या वो अपने पिता के गायब होने का रहस्य सुलझा पाता है?
क्या वो उन हीरों को हासिल कर पाता है?
किस तरह वो सालों पहले घटित अनसुलझी गुथियों को सुलझाता है जिसके इन्वेस्टिगेशन के किसी नतीजे कि उम्मीद से क्या पुलिस क्या  डिटेक्टिव एजेंसियां तक अपने हाथ खड़े कर चुकी थी।
           कहानी काफी बड़े कैनवास पर लिखी गई है, संवाद काफी रोचक और नवीनता लिए हुए कहानी को कल्ट क्लासिक का दर्जा दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी, गौरतलब है कि, आज से तकरीबन 34 साल पहले लिखी कहानी वही ताज़गी वही रोचकता बनाए हुए है मानो कोई हालिया प्रकाशित रचना हो, इसमें कोई दो राय नहीं की ऐसा कमाल करना  सिर्फ पाठक साहब जैसे कुशल और सिद्धहस्त लेखक के लिए ही मुमकिन है। पात्रों का चरित्र चित्रण सटीक, कथानक इतने बड़े कैनवास पर फैला होने के बावजूद काफी कसा हुआ है और साथ ही अंत तक रहस्य रोमांच बनाए रखता है। मेरे लिए हमेशा ये महत्वपूर्ण रहा है कि एक मिस्ट्री नॉवेल में रहस्य अंत तक बना रहे और साथ ही अंत चौंका देने वाला हो तो "सोने पे सुहागा" और यह नॉवेल इसका सटीक उदाहरण है। तो जो पाठक/रीडर्स सशक्त कथानक, उम्दा प्लॉट, रोचक किरदार और डिटेक्टिव मिस्ट्री फिक्शन का मजा एक ही नॉवेल में लेना चाहते है वो जरूर इसे पढ़िए।

  मेरी रेटिंग इस उम्दा मिस्ट्री के लिए 5/5 स्टार्स।
समीक्षक-....


Monday 4 March 2019

हिरोइन की हत्या- आनंद कुमार सिंह

हीरोइन की हत्या-लेखक-आनंद कुमार सिंह*
           मुख्य पात्र
यश खांडेकर - प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर
बलदेव नारंग - पुलिस इंस्पेक्टर
जागृति - खांडेकर की सहायक
निवेदिता - मकतूल की सिस्टर
जोया - नर्स
  कहानी की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां प्राइवेट
इन्वेस्टिगेटर यश खांडेकर एडमिट तथा गिरफ्तार भी है और साथ ही बेहोश भी, होश आने पर खांडेकर को अहसास होता वह सिर पर अाई गहरी चोट के चलते अपनी याददाश्त खो चुका है और साथ ही वो किसी अभिनेत्री के मर्डर के जुर्म में गिरफ्तार है, पहले से दर्द से फटे जा रहे सिर पर ज़ोर डालने पर भी वो अपना नाम तक याद नहीं कर पाता तो मर्डर किसका हुआ किन परिस्थितियों में हुआ तथा वो क्यों इन्वॉल्व था इस मर्डर में ये बातें तो क्या याद आनी थी। आगे उसका ब्यान लेने आ पहुंचा कड़क काबिल ईमानदार इंस्पेक्टर बलदेव नारंग को इस बात पर रत्ती भर विश्वास नहीं होता है कि खांडेकर अपनी याददाश्त खो चुका है। अजीब कशमश में फंसे खांडेकर को थोड़ी राहत और अपनी पहचान तथा परिस्थितियों की जानकारी जोया से हासिल होती है जो कि अपने आप को उसकी सहायक बताती है तथा काफी मुश्किलात से खांडेकर से मिलने का जुगाड कर उससे मिलने पहुंचती है। आगे उसे जोया से पता चलता है कि वो यानी खांडेकर एक टॉप मोस्ट प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर था तथा कई हाई प्रोफ़ाइल केसेस बड़ी कामयाबी से सुलझा चुका था। फिर आगे क्या हुआ, किस तरह एक काबिल प्राइवेट* इन्वेस्टिगेटर खांडेकर खुद को इन परिथितियों से उभार पाया और इस तरह से शुरू हुई एक तेज़ रफ्तार डिटेक्टिव इन्वेस्टिगेशन जो कि कई रोचक प्रसंगों से गुजरते हुए असली कातिल को बेनकाब होने पर खत्म होती है।

       पिछले दिनों बहुत थोड़े ही वकफे में कई नए लेखकों द्वारा लिखे इस जेनर के कई नॉवेल पढ़े पर एक आध को छोड़कर सभी से निराश ही हुआ, कहीं अनगढ़ लेखन तो कहीं रिपीटेटिव डायलॉग्स किसी में कथानक से जबरदस्ती खींच- तान तो कहीं कथानक के सभी सूत्र बिखरे हुए और कहानी पर कोई पकड़ नहीं।
         इसलिए इस कथानक को भी मैंने कोई खास उम्मीद लगाकर न शुरू किया पर यकीन जानिए चंद पन्ने ही पल्टे अपने किंडल पर और कहानी ने बेतहाशा रफ्तार  पकड़ ली और आखिर पूरा नॉवेल वन गो में ही खत्म किया।*
कहानी का एक नहीं की  "यू. एस. पी." है
1)सबसे पहले कहानी की सुंदर और सशक्त रचना प्रस्तुति।
2)पात्रों का सटीक चरित्र चित्रण। (सिर्फ एक पात्र को छोड़कर जिसका कि मैं आगे जिक्र करूंगा।)
3)कहानी का सिर घुमा देने वाला धांसू प्लॉट जिसे पढ़कर इस बात पर यकीन करना खासा मुश्किल हो रहा की ये किसी नए लेखक की पहली ही रचना है।
4)लेखन शैली लाजवाब और कमाल है फकत कुछ एक लेखकों को ही ये इल्म हासिल होता है कि वो पूरी कहानी एक ही लय में बिना कहानी को खींच तान के रोचकता से शुरू और खत्म कर सके और ये कमाल इस कहानी को पढ़कर आप खुद महसूस करेंगे।
5) एक मर्डर मिस्ट्री का सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट होता है सशक्त मिस्ट्री/रहस्य, जो अंत तक बना ही न रहे बल्कि, अंत में पाठक को चौंका देने में भी सक्षम हो, तो इस मैदान में भी लेखक महोदय सफल हुए हैं।
मेरी परख से इस आला दर्जे की बेहतरीन थ्रिलर मिस्ट्री को।
4 स्टार्स आधा स्टार नॉवेल के टाइटल के लिए कट करता हूं जो कि 80 और 90 के दशक का लगता है जो की इतनी बढ़िया मिस्ट्री के स्तर से बिल्कुल मेल नहीं खाता और आधा स्टार में एक पात्र के चरित्र चित्रण के लिए कट करता हूं, कथानक में एक किरदार है मिकी जिसे की एक एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किलर बताया गया है जो की एक   सिक्योर चैनल के जरिए ही कोई कॉन्ट्रैक्ट हासिल करता है तथा विदेशों में तक ख्याति प्राप्त है फिर अचानक से उसे किसी लोकल क्रिमिनल के पिट्ठू सा चित्रित कर दिया है जो कि मेरे हिसाब से सही नहीं, इसलिए इस नॉवेल के लिए मेरी रेटिंग-  4/5 
           मैं इस नॉवेल को इस विधा में एक काबिल लेखक का लोकार्पण मानते हुए उनका स्वागत करता हूं और उम्मीद है जल्द ही वो ऐसे और रहस्य रोमांच कथानक परोसेंगे और साथ ही मैं उनको प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर यश खांडेकर और इंस्पेक्टर बलदेव नारंग को रिपीट करने की इल्तिज़ा भी करता हूं।
समीक्षक-  ....

सम प्रीत- एम. इकराम फरीदी

 एक समलैंगिक व्यक्ति की थ्रिलर गाथा   
         
          जनाब एम इकराम फ़रीदी साहब द्वारा लिखित “सम-प्रीत” रवि पॉकेट बुक्स, मेरठ (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रकाशित है। उपन्यास का मूल्य ₹१००/- (एक सौ रुपये मात्र) है, कुल पृष्ठ २५६ हैं जिनमें से कथा भाग २४५ पृष्ठों का है। कालानुक्रमिक अभिलेख के लिए उद्धृत है कि जनाब एम. इकराम फरीदी साहब के अब तक प्रकाशित उपन्यासों में यह छठा है।

           फरीदी साहब पाठकों के दिल में अब वो स्थान बना चुके हैं कि इनके आगामी उपन्यासों का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इनकी विशेषता यह है कि इनके उपन्यास किसी न किसी गंभीर सामाजिक समस्या पर कोई काबिले गौर संदेश जरूर देते हैं। इनकी यही विशेषता इन्हें अन्य जासूसी व अपराध कथा लेखकों से अलग खड़ा करती है। मैंने इनके सभी उपन्यास पढ़े हैं और उन पर अपने विचार भी प्रकट किये हैं।

         प्रस्तुत उपन्यास “सम-प्रीत” ऐसे विषय पर आधारित है जिस पर अधिकतर लोग बात करने से कतराते हैं, जिस पर लिखा भी बहुत कम जाता है और ज्यादातर लोगों को इस विषय पर सही जानकारी भी नहीं होती। “सम-प्रीत” समलैंगिक प्रेम पर आधारित अपराध कथा है, परन्तु फरीदी साहब ने समलैंगिकता पर अपनी कोई राय प्रकट नहीं की है। यह एक ऐसी अपराध कथा है जिसका केन्द्र समलैंगिक हैं। यह फरीदी साहब का एक साहसिक प्रयत्न कहा जा सकता है।

उपन्यास का कव्हर देखा जाए तो, कव्हर एक फैन द्वारा डिज़ाइन किया गया है जिसका चुनाव एक प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। रंगसज्जा ठीक है एवं चित्र कथा एवं शीर्षक के अनुरूप है। परन्तु मेरे मतानुसार, कव्हर डिज़ाइनिंग को किसी प्रतियोगिता का विषय न बना कर प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स से ही कव्हर डिज़ाइन करवाए जाने चाहिए।

शीर्षक की बात करें तो, “गुलाबी अपराध” के बाद फरीदी साहब का यह दूसरा उपन्यास है जिसका शीर्षक हिन्दी में है। मेरे विचार में, हिन्दी उपन्यास का शीर्षक भी हिन्दी में ही होना चाहिए। शीर्षक “सम-प्रीत” से कथावस्तु का अंदाज आना कठिन है, कहने का तात्पर्य यह कि “सम-प्रीत” शब्द से हर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि कहानी समलैंगिकों पर आधारित है। कव्हर पर लिखी पंक्ति, “नवदंपति के पुरूष सदस्य को भी जब एक पति की जरूरत शिद्दत से आन पड़ी”, कव्हर चित्र और शीर्षक “सम-प्रीत” मिल कर यह अवश्य स्पष्ट कर देते हैं कि कहानी समलैंगिकता/समलैंगिकों के ईर्दगिर्द बुनी गई है।

           उपन्यास को खोला जाए तो, पेपर क्वालिटी, छपाई और अक्षर विन्यास हमेशा की तरह ही हैं, परन्तु इस बार अंत तक टंकण त्रुटियां (typing mistakes) बहुत हैं। लगता है प्रूफ रीडिंग में यथोचित सावधानी नहीं बरती गई। प्रकाशन में इतनी देरी के बाद भी टंकण त्रुटियां होना आश्चर्यजनक है।

         अब बात करते हैं कहानी के बारे में, कहानी एक “मर्डर मिस्ट्री” है और एक विवाहिता अंकिता के बारे में है जिसे पता चलता है कि, उसका पति मनोज “गे” है और उसके पति का एक बॉयफ्रेंड/पति सन्नी है जिसे वह अपने घर में साथ ही रहने बुला लेता है और उसके लिए एक लड़की की तरह सजने संवरने लगता है। दुनिया की कोई भी विवाहिता, जब तक खुद “लेस्बियन” न हो, अपने पति का “गे” होना सहन नहीं कर सकती, तो अंकिता कैसे कर सकती थी? अंकिता को यह भी पता चलता है कि उसके पति का पति सन्नी “बाइसेक्सुअल” है। कहानी में अंकिता और मनोज की बीती ज़िंदगी में से किरदारों की वापसी होती है, अंकिता, मनोज और सभी किरदार अपनी चालें चलते हैं, और रहस्य गहराता जाता है.. कहानी के बारे में इससे ज्यादा बताना उचित नहीं होगा!

          फरीदी साहब ने समलैंगिक मानसिकता, समलैंगिकों की मनोदशा और उनके हाव-भाव तथा रूचियों का अच्छा चित्रण किया है। कहानी २४५ पृष्ठों की है, आधे से ज्यादा पृष्ठ समाप्त होने के बाद भी यही पता नहीं चलता की खून किसका होने वाला है। अपनी रहस्य-रचना की कला का सार्थक उपयोग फरीदी साहब ने किया है, अंत तक वे पाठकों को बांधे रखने में सफल हुए हैं। पठनीयता की दृष्टि से देखा जाए तो उपन्यास एक ही बैठक में पठनीय है। मैंने इसे एक ही बैठक में न सही, जिस दिन मिला उसी दिन में पढ़ लिया था।

           संवादों की बात की जाए तो संवाद “रिवेंज” की तुलना में कलात्मक तो नहीं हैं, पर कहानी के अनुरूप ही हैं और अनावश्यक रूप से लंबे न होने के कारण कहानी की गति को धीमा नहीं करते।

      भाषा व कथाकथन शैली सरल है, अनावश्यक कलात्मकता नहीं है, जिससे कहानी के फ्लो में बाधा उत्पन्न नहीं होती। एक ही बैठक में पठनीय उपन्यासों की यह भी एक विशेषता होती है।

       कहानी की गति मध्यम है। अपराध कथाओं में जहाँ अपराध घटित होने के बारे में पता चलता है वहीं से कहानी में दिलचस्पी बढ़ती जाती है, अब ये लेखक की प्रतिभा पर निर्भर करता है कि तब तक वह पाठकों को बांधे रख पाए और बोर न होने दे। फरीदी साहब पाठकों को बांधे रखने में तो सफल हुए हैं।

         फरीदी साहब कानून के विषय में थोड़ा चूक गए हैं। पुलिस के अबोधपने से चार्जशीट बनाने, मस्तिष्क का बिल्कुल उपयोग न करने और अदालत का कीमती टाईम खराब करने के लिए जज को यह फैसला करने का हक नहीं कि केस का जांच अधिकारी अगले किसी केस में जांच अधिकारी होगा या नहीं। ऐसी सजा सिर्फ पुलिस के उच्चाधिकारी ही दे सकते हैं, पर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी ऐसा आदेश जज द्वारा नहीं दिया जा सकता।

    अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि उपन्यास एक ही बैठक में पठनीय है। मैं “सम-प्रीत” को ७/१० की रेटिंग देता हूँ।

समीक्षक -संदीप नाईक